दतिया नगर: आसमानी बिजली से झुलसी महिला, जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
जिले में मंगलवार को बदले मौसम ने कहर बरपाया है। अचानक हुई बारिश और आसमानी बिजली गिरने से ग्राम बड़ोंन कला के पुराना खेड़ा डेरा निवासी महिला की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मंगलवार 7 बजे मिली है । जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी जयदेवी पत्नी बबलू यादव उम्र 47 वर्ष बारिश के दौरान आसमानी बिजली की चपेट में आ गईं। बिजली इतनी तीव्र थी कि जयदेवी गंभीर रूप से झुलस गईं।