बंजरिया: गोबरी को पंचरुखा व एनएच को जोड़ने वाली सड़क का पुल बाढ़ के कारण ध्वस्त हुआ
गोबरी को पँचरुखा व एनएच को जोड़ने वाली सड़क का पुल बाढ़ के कारण हुआ ध्वस्त,ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी। पब्लिक एप्प की टीम दोपहर दो बजे निरीक्षण की तो पुल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था। पूर्व मुखिया कुमार मनोज सिंह ने कहा कि यह सड़क पंचरुखा मध्य व पंचरुखा पश्चिमी को जोड़ती है। साथ ही पंचरुखा,ब्रह्मपुरी,लमौनिया, गोबरी व मोखलिशपुर को जोड़ती है। प्रत्येक वर्ष पुल बह जाता।