मधुबन: मधुबन एसडीएम के नेतृत्व में टीम को देखते ही सिपाह बाजार में हड़कंप, दो मिठाई की दुकानों से चार मिठाई के नमूने लिए गए
Madhuban, Mau | Oct 16, 2025 उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने सिपाह बाजार में खाद्य सुरक्षा जांच अभियान चलाया। टीम को देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने शटर गिरा लिए।टीम ने निरीक्षण के दौरान गणेश मिष्ठान भंडार और माधव मिष्ठान भंडार से बूंदी लड्डू, सोनपापड़ी, पेड़ा और मिलकेक के कुल चार नमूने जांच हेतु एकत्र किए। नमूनों को विधि अनुसार सील कर परीक्षण।