जयसिंहनगर: रिमार में अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकराया, तीन घायल, डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
सीधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिमार में शनिवार देर रात लगभग 1 बजे एक अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जहां प्रधान आरक्षक गणेश सिंह और पायलट सद्दाम हुसैन ने घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल जयसिंहनगर पहुंचाया।