भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ के ग्राम खरोई की मासिक बैठक माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरि ने की जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरि ने सभी को बताया कि हमें संगठित होना क्यों आवश्यक है ? आज सभी का अपना अपना संगठन है चाहे वे अधिकारी होना या जाति बिरादरी आज किसान ही है जो विभक्त है इसलिए उसका शोषण हो रहा है।