सुरसंड के नव निर्वाचित विधायक प्रो.नागेन्द्र राउत ने मंगलवार को 3 बजे दिन में आभार सह जन संवाद के तहत चोरौत के यदुपट्टी व चोरौत उतरी पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस मौके पर विधानसभा चुनाव में लोगो का मिले समर्थक के प्रति आभार जताते हुए लोगो की समस्या से अवगत हुए।