फरीदाबाद: बीपीटीपी पुल पर रॉन्ग साइड से आ रहे ऑटो ने दूसरे ऑटो को मारी टक्कर, 6 घायल
फरीदाबाद बीपीटीपी पुल पर रॉन्ग साइड में आ रहे तेज रफ़्तार ऑटो वाले ने दूसरे ऑटो वाले और एक गाड़ी में जोरदार टक्कर बारी जिसमें auto में सवार 6 सवारिया घायल हो गई जिनका नजदीकी अस्पताल में पांच सवारियों को दाखिल कराया गया जबकि एक को बादशाह खान सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया और पुलिस जांच में जुट्टी है