डुमरांव: रोक के बावजूद पानी टंकी के पीछे कूड़े का निस्तारण, डंपिंग को लेकर लोगों ने जताया विरोध
Dumraon, Buxar | Oct 7, 2025 डुमरांव नगर में बुधवार की सुबह पानी टंकी के पीछे जबरन गिराए जा रहे कूड़े को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नाराज लोगों का कहना था कि पूरी आबादी दुर्गंध से त्रस्त है और अब महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद की सफाई एजेंसी की लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण मोहल्ले का माहौल बदतर हो चुका है।