हमीरपुर मौदहा ब्लाक के गांव पढ़ोरी में दलित भाइयों कल्लू व लल्लू को बरसों पहले कृषि भूमि पट्टा में मिली थी मगर आज तक उन्हें उक्त भूमि पे कब्जा नहीं मिल सका। एक बार पुनः दोनों भाइयों ने उप जिलाधिकारी से कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। यह जानकारी शनिवार को दो बजे मिली है।