नैनीताल: स्कूली बच्चों को कुमाऊनी पिछौड़ा बनाने का प्रशिक्षण दिया, हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव आर्ट ऑफ लिविंग ने आयोजित किया
शनिवार करीब 3 बजे मल्लीताल स्थित गोवर्धन कीर्तन सभागार में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षक ज्योति साह ने बताया कि रंगवाली पिछौड़ा कुमाऊ का अहम परिधान है। पूजा अनुष्ठानाें के साथ ही शुभ मौके पर महिलाए इसे धारण करती है। एक तरह की ओढ़नी में धार्मिक प्रतीक चिह्नन भी बने होते है जिससे इसका धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है।