सीकरी: सीकरी पुलिस ने गांव झांझर से चोरी गए ट्रैक्टर के मामले में वांछित शातिर चोर रामधन गुर्जर को दबोचा, पूछताछ जारी
सीकरी थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान को लेकर पुलिस ने गांव झंझार 30 अक्तूबर को एक ट्रेक्टर चोरी का मामला सामने आए।जिसको लेकर गढ़ी निवासी फत्ती निवासी ने परिवादी से दो लाख फिरौती के रुपए मांगे।पीड़ित ने पुलिस का सहारा लिया।आरोपी रामधन पुत्र विजय सिंह निवासी भावली का नगला को गिरफ्तार किया।