दुलदुला: खेत में बिजली का नंगा तार लगाने से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार, जशपुर एसएसपी ने दी चेतावनी
बुधवार की दोपहर एक बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम खूंटी टोली कस्तूरा में खेत के चारों ओर लगाए गए नंगे बिजली के तार की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक असलम एक्का की मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद खेत मालिक बलेरियम एक्का (53 वर्ष) को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 105 के तहत जेल भेज दिया है।