चौबट्टाखाल: संगलाकोटी पोखडा मोटर मार्ग दो दिन से बंद, लगातार गिर रहे पत्थर और मलवे के कारण जेसीबी मशीन नहीं कर पा रही काम
लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को संगलाकोटी पोखडा मोटर मार्ग संगलाकोटी के समीप भूस्खलन के कारण आए मालवा से बंद हो गया। जिसके बाद आवाजाही पूर्ण रूप से ठप हो गई। भूस्खलन के कारण लगातार पत्थर और मालवा गिरने से जेसीबी मशीन द्वारा मार्ग खोलने का कार्य नहीं कर पा रही है । पोखडा और बैजरो जाने वाले यात्री अब नौगांवखाल गवाणी के होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच रहे