बिलासपुर सदर: बरमाणा थाना के अंतर्गत कोलडैम जलाशय में मिला अज्ञात शव, अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई
बरमाणा थाना के अंतर्गत कोलडैम जलाशय में अज्ञात शव मिला है। अभी तक इस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोलडैम में कसोल गांव के समीप झील में तैर रहे शव पर किसी व्यक्ति की नजर पड़ी। जिसके चलते इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।