रुद्रप्रयाग: पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है, संगठन और विधानसभा उचित मंच पर उठाएंगी यह मुद्दा
विधायक आशा नौटियाल जी ने आज शनिवार सुबह 11 बजे कहा पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। संगठन और विधानसभा उचित मंच पर उठाएंगी यह मुदा। बनवायेंगी ठोस नीति। मैं भी किसान परिवार और गाँव से हूँ। मैं भी इस दुख को समझ सकती हूँ। पहाडों में आगे से आग और पीछे से बाघ यह हालत है पहाड़ की। आम आदमी करें तो क्या करें।