खलीलाबाद: व्यारा गांव में जयगुरुदेव की टीम ने लोगों को शाकाहारी बनने का संदेश देकर जागरूक किया
आज शनिवार दोपहर लगभग 1:00 बजे खलीलाबाद तहसील के बयारा गांव में शाकाहारी बनो जय गुरुदेव की टीम गांव में पहुंची गांव के लोगों को इकट्ठा करके उनके साथ बैठक की और भाईचारे के साथ रहने के संदेश दिया साथ-साथ शाकाहारी बनने का संदेश दिया कहा कि शाकाहारी बनने से शरीर स्वस्थ रहता है और किसी जीव का जंतु को नहीं मारना चाहिए।