भीतर गांव में बंदर किसानों के लिए आफत बनकर सामने आए हैं किसान सचिन पाठक ने सोमवार शाम 5:00 बजे बताया छुट्टा मवेशियों से बचने के लिए कई उपाय किए गए हैं तो अब नई आफत बंदर बनकर आए हैं। बंदरों ने खेतों में बोए गए बीज खोदकर खा लिए हैं। बंदरों के आतंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सचिन पाठक ने बताया वन विभाग को भी सूचना दी गई है।