पंजाबी बाग: शिव मंदिर स्कूल में डॉ. हेडगेवार खेल परिसर का शुभारंभ
मंत्री आशीष सूद आज 16 अक्टूबर, गुरुवार की सुबह 11 बजे शिव मंदिर सरस्वती बाल विद्यालय में डॉ. हेडगेवार खेल परिसर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। बच्चों की चमकती आँखें और उनका उत्साह देखकर उनका मन गहराई से छू गया। इस नए खेल परिसर का उद्देश्य बच्चों को खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।