टिब्बी: टिब्बी सीएचसी में आयोजित नशामुक्ति शिविर, मानस अभियान के तहत 40 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच
शुक्रवार सीएचसी टिब्बी में मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे मरीजों ने मनोचिकित्सक से काउंसलिंग के बाद नशा छोडऩे का प्रण लिया। नशा मुक्ति चिकित्सा शिविरों में आए 40 मरीजों की काउंसलिंग की। शिविर में मानसिक एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ लखन राज मीणा ने अपनी सेवाएं प्रदान की । आगामी शिविर 19 दिसंबर को आयोजित होगा।