बूंदी: पानी के रिसाव से जर्जर हो रही बूंदी की टनल में बड़ा मलवा गिरा, बड़ा हादसा टला
Bundi, Bundi | Sep 14, 2025 बूंदी में हुई अत्यधिक बारिश के चलते बूंदी के टनल जो की 120 करोड रुपए की लागत से बनी है तथा 1 किलोमीटर लंबी है मैं लगातार हो रहे पानी के रिसाव से रविवार सुबह टनल के एक लेने में बड़ा मलवा गिरा है गनीमत रही कि उस समय कोई दुपहिया व चौपाइयां वाहन चालक नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था वही नहीं के अधिकारी इसे सामान्य घटना मानकर इति श्री कर रहे हैं।