गोंडा: नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, ठेला बेचकर ₹1200 बरामद
Gonda, Gonda | Nov 3, 2025 गोंडा। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए शातिर चोर सौरभ कश्यप उर्फ छोटू पुत्र रामसमुझ कश्यप, निवासी ठकुराइन पुरवा बाबागंज चौराहा, थाना कर्नलगंज को महादेवा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। वादी संजय पुत्र स्व. पुरन लाल निवासी चिलबिला (वर्तमान पता – उपरहितन पुरवा, गोंडा) ने थाना नगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसके ठेला लगा