सेम्हरबाँधा में कोया पुनेम सर्व आदिवासी सम्मेलन में मोहला मानपुर के विधायक मंडावी शामिल हुए
विधायक इन्द्रशाह मंडावी ग्राम पंचायत जामड़ी के आश्रित ग्राम सेम्हरबाँधा में सल्ला गांगरा शक्ति स्थापना एवं कोया पुनेम सर्व आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम मे शामिल हुए। विधायक इन्द्रशाह मंडावी कार्यक्रम में शामिल होते हुए आदिवासियों की आराध्य देवी देवताओं की विधिविधान से पूजा अर्चना किए।जिसके उपरांत कार्यक्रम को लेकर उपस्थित लोगों को संबोधित किए।