लखनपुर: NH 130 पर ग्राम केवरा और रजपुरीकला के मध्य तेज रफ्तार एक्सवी कार स्ट्रीट लाइट के खंबे से टकराई, कार सवार बाल-बाल बचे
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित ग्राम केवड़ा और राजपुरी कल के मध्य तेज रफ्तार एक्सयूवी कर अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट खंभे से जा टकराया कर के सामने का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं एयर बैग के खुलने से कर सवार बाल बाल बच गए कार सवार कहां से कहां जा रहे थे देर रात दुर्घटना होने के कारण पता नहीं चलसका।