रोह: रोह प्रखंड के जफरा गांव पहुंचे RJD के पूर्व विधायक कौशल यादव, विनोद यादव के आकस्मिक निधन पर परिवार से की मुलाकात
Roh, Nawada | Oct 28, 2025 रोह प्रखंड के जफरा गांव पहुंचे पूर्व विधायक कौशल यादव ने विनोद यादव की हुई आकाश में निधन पर उनके परिवार से मुलाकात किया है। बताया जाता है कि सुरेंद्र यादव के भाई विनोद यादव एक बेहतर समाजसेवी थे। या जानकारी 6:00 बजे मंगलवार को प्राप्त हुई है।