मिर्ज़ापुर: डीएनए टेस्ट के बाद सात माह बाद मिली बॉडी का दाह संस्कार कर घर लौटे परिजनों को मिल रही धमकी, कम्हारी गांव का मामला
पड़री थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव की सरोजा देवी को विपक्षी दे रहे धमकी। कलेक्ट्रेट पहुंची सरोजा देवी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि विपक्षी बेटे प्रमोद गुप्ता को बोलेरो बुक कर ले गए थे, इसके बाद हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था।सात माह बाद डीएनए टेस्ट के बाद शव मिला तो अंतिम संस्कार किया गया। घर लौटने पर विपक्षी धमकी दे रहे हैं। अर्थिक सहायता की मांग किया