गुरुवार शाम खेत पर गए वमीठा थाना के सूरजपुरा निवासी पटवारी प्राण सिंह आदिवासी उम्र 50 साल और छन्नू लाल यादव उम्र 35 साल के शव शुक्रवार सुबह 7 बजे खेत में मृत पाए गए, जिससे सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है और गहन जांच की मांग की है। मृतक पटवारी की पत्नी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष पार्वती आदिवासी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों ने पटव