पनागर: मंझगवा में सूने मकान में चोरी, चोर सोने-चांदी के जेवर और ₹1500 नगदी ले उड़े
मझगवा मे रहने वाले अरविंद रजक के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरो ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर कीमती 1 लाख रु और 1500 रु नगदी लेकर फरार हो गए।रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरू कर दी है।अरविंद रजक ने बताया की 20 सितंबर को वह घर मे ताला लगाकर सपरिवार मामा के घर मटामर चले गए थे।आज सुबह 10 बजे चोरी का पता चला।