रोलाहेड़ा में अंधविश्वास ने एक नाबालिग की जान ले ली। 17 साल का 11वीं क्लास का छात्र मोहित कुमार पुत्र लक्ष्मण जाट की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। यह हादसा इसलिए और दुखद हो गया क्योंकि समय पर इलाज कराने के बजाय परिवार और गांव के लोग अंधविश्वास में उलझे रहे। सांप के काटने के बाद भी हॉस्पिटल ले जाने के बजाय देव स्थानों पर ले जाते रहे।