पटेल नगर: कीर्ति नगर: वेस्ट दिल्ली पुलिस ने “नाज़ुक” योजना के तहत चुन्ना भट्टी के बच्चों को सुरक्षा फिल्म दिखाई
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की कम्युनिटी पुलिसिंग यूनिट ने “नाज़ुक” योजना के तहत मंगलवार को कीर्ति नगर के चुन्ना भट्टी इलाके में बच्चों के लिए खास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। लड़कियों को गुड टच-बैड टच के बारे में मशहूर जागरूकता फिल्म “कोमल” दिखाई गई ताकि वे अपनी सुरक्षा खुद समझ सकें। कार्यक्रम में आए सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी बाँटा गया....