राजौरी गार्डन: तिलक नगर: नौकरानी की बेटी ने दोस्त संग मिलकर की चोरी, लाखों का सोना, हीरा, चांदी और कैश चुराया
तिलक नगर थाना के तिलक विहार पुलिस चौकी की टीम ने घर में जूलरी, कैश चोरी के मामले में एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान खुशी और अनिल कुमार के रूप में हुई है। यह दोनों तिलक नगर और हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। उनके पास से गोल्ड चेन, गोल्ड की चूड़ियां, डायमंड के टॉप्स, सिल्वर कॉइन और कैश बरामद किया गया है।