बागपत: बली के वंश प्रकरण में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं ने एसपी से शिकायत की
बुधवार को करीब साढे 11 बजे अधिवक्ता नरेंद्र पंवार बली के मुताबिकबेटेक वंश प्रकरण के आरोपित सद्दाम ने पूछताछ में अपने दो साथियों मुबारिक व साहुन सहित अन्य के साथ मिलकर वंश को तकनीकी माध्यम से डरा थमकार 56 हजार रुपए की अवैध वसूली की। लगातार मानसिक उत्पीड़न के चलते बेटे वंश ने गत 13 सितंबर को लापता हो गया था, जिनका शव 15 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर मिला था।