नारासन: थीथकी गांव में खेत में दवा का छिड़काव कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थीथकी गांव में सोमवार की देर शाम खेत में दवाई छिड़क रहे कुलदीप नाम के एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। कुलदीप अपने खेत में दवाई छिड़क रहे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी मौत हो गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।