नगरोटा सूरियां: डोल भटेहड़ पंचायत के उप प्रधान साधु राम राणा ने कहा, मुख्यमंत्री के जावली दौरे की घोषणाओं का असर नहीं दिखा
शनिवार को डोल भटेहड़ के उप प्रधान साधुराम ने कहा जनवरी महीने में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु द्वारा विधानसभा जवाली दौरे पर जवाली विधानसभा के विधायक एवं हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार द्वारा जनहित में सौंप गए मांग पत्र पर रखी गई मांगों को 1 वर्ष का समय बीत जाने पर धरातल पर कोई प्रगति नहीं हुई है जिससे जनता का रोष मुख्यमंत्री के प्रति बढ़ने लगा है