सोनहत: सड़क हादसे में घायल महिला की सोनहत में हुई मौत
Sonhat, Korea | Mar 7, 2025 सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोटर सायकल चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक अन्य मोटर सायकल सवार माँ, बेटा को ठोकर मार दी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल माँ की मौत हो गई।इस संबंध में सोनहत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस असहर परवाज ऊर्फ टोनू अपनी मां जैबूननिशा को मोटर सायकल में पीछे बैठाकर सोनहत से ग्राम भंवराही जा रहा था।