कुम्हेर: अस्तावन निवासी युवक की संदिग्ध मौत, मृतक के चचेरे भाई ने महरावर के एक व्यक्ति के खिलाफ कराया मामला दर्ज
आज मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे मृतक के चचेरे भाई चंदन सिंह ने कुम्हेर थाने में मामला दर्ज कराया है, दर्ज कराए मामले में बताया कि कलुआ यादव कलुआ अपनी पत्नी से₹50000 लेकर अस्तावन निवासी भगत सिंह उर्फ झुनिया के साथ भैंस खरीदने के लिए गया था, 3 नवंबर को फोन सुभाष उर्फ बोला का फोन आया कलुआ यादव खेतों में मरा पड़ा हुआ है कलुआ की हत्या संयंत्र के तहत की गई है