धनाऊ: पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ने बामरला क्षेत्र का दौरा किया, आमजन से हुए रूबरू
Dhanaau, Barmer | Jul 28, 2025 पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ने बामरला क्षेत्र का दौरा किया। पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ने सोमवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बामरला क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान बामरला में बादली देवी के स्वर्गवास हो जाने पर उनके निवास स्थान पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए। वही शोक सभा शामिल होकर श्रंद्धाजलि अर्पित की।वही शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।