कुम्हेर: कुम्हेर अस्पताल में डॉ और लैब संचालक के बीच विवाद, प्रभारी डॉ की पत्नी ने थाने में दी शिकायत
कुम्हेर उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ जितेंद्र चौधरी और एक निजी लैब संचालक कपिल कुमार के बीच विवाद का एक वीडियो सामने आया।वायरल वीडियो में निजी लैब संचालक कपिल कुमार को अस्पताल के एक कमरे में जमीन पर बैठाया गया और प्रभारी डॉ द्वारा कमरा बंद दिखाया गया है, वीडियो में एक महिला मरीज के साथ नोकझोंक भी दिखाई दी है पीड़ित कपिल कुमार ने विधायक से न्याय की गुहार