जलालाबाद: परशुराम पुरी मोहल्ला बगिया में मुनव्वर ने मुकेश से मारपीट कर ₹4800 लूटकर हुआ फरार, पुलिस से की शिकायत
शाहजहांपुर जनपद के नगर परशुराम पुरी जलालाबाद के मोहल्ला बगिया निवासी मुकेश पुत्र लल्ला ने थाना जलालाबाद में प्रार्थना पत्र देने के बाद मंगलवार दिन के 10:00 बजे बताया कि उसने कस्बे के ही भूरे से 4800 उधार लिए थे. मंगलवार को सुबह 9:00 बजे वह अपने घर से 4800 रु लेकर भूरे को उधारी देने जा रहा था। रास्ते में मुनव्वर पुत्र नज्जू उससे मारपीट कई और रुपए छीन कर भाग