कोलारस: कोलारस में जीटी कंपनी के एजेंटों से ठगी के शिकार पुरुष व महिलाएं एफआईआर कराने थाने पहुंचे
एक ऐसा सायबर फ्रॉड जिसने कोलारस अनुभाग क्षेत्र में बेरोजगार तबके के हजारों लोगों को बडे ही सुनियोजित ढंग से ठगी का शिकार बनाकर करोडों का निवेश कराया।और पूरा पैसा अपने बैंक खातों व लिंक में डलवाकर तथाकथित जीटी कंपनी का संचालक लक्ष्मीनारायण धाकड़ अपने सभी सहयोगियों के साथ भूमिगत हो गया।इस ठगी के शिकार हुए सभी वर्गों के लोग शामिल हैं।