रतलाम नगर: थाना माणकचौक पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार, माली कुंआ से निकाला जुलूस
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनाँक 2.11.2025 को थाना माणकचौक क्षैत्र अंतगर्त पानी की टंकी के पास माली कुंआ रतलाम मे गाड़ी अड़ने की बात को लेकर प्रदीप पिता मुकेश जाति गुर्जर उम्र 23 साल नि.धबई जी का वास रतलाम के साथ आरोपी 1.मोहित पिता गेंदालाल जाति माली नि.माली कुंआ रतलाम, 2.मयुर पिता दयाराम जाति माली नि.माली कुंआ रतलाम ने गाली गलौच कर चाकू से हमला कर जान से।