सिंगरौली जिले के अंतर्गत ग्राम रजमिलान के ग्रामीण क्षेत्रों में नाली निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। लगभग 8 लाख रुपये की लागत से 300 मीटर लंबी नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को बरसात के मौसम में होने वाली जलभराव और गंदगी की समस्या से बड़ी राहत मिली है। यह कार्य युवा नेता एवं जनपद सदस्य रिशु सिंह के सार्थक प्रयासों से संभव हो पाया है।