टोंक: : टोंक के कार्तिक मीणा ने दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 575 वोटों से जीत हासिल की
Tonk, Tonk | Sep 19, 2025 टोंक के कार्तिक मीना हाउसिंग बोर्ड निवासी हैं और वह 2 साल से जाकर हुसैन कॉलेज दिल्ली में अध्ययन कर रहे हैं।अध्ययन के साथ में राजनीति में भी अपना हाथ आजमा रहे है।और उन्हें उसमें सफलता भी मिली है दिल्ली में जाकिर हुसैन कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव में उन्होंने अध्यक्ष पद पर 575 वोट लेकर जीत हासिल की। और अपनी कामयाबी की एक सीढ़ी पर आ गए।देखना होगा क्या करते है