गोबिंदपुर राजनगर: चाईबासा में लाठी चार्ज के खिलाफ चम्पाई सोरेन ने कल कोल्हान बंद का किया आह्वान
चाईबासा में आदिवासी समाज के प्रदर्शनकारियों पट हुए लाठी चाज एवं आंसू गैस फायरिंग के खिलाफ मंगलवार की शाम करीब 4 बजे पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सड़क पर उतटे। उन्होंने राजनगर के कुजू में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों एवं समाज् के मार्गदर्शकों के साथ बैठक कर,बुधवार को कोल्हान बंद की घोषणा की।चम्पई सोरेन ने झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे आदिवासी-