नावकोठी: नीरपुर अपग्रेड मिडल स्कूल का चापाकल चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में आवेदन
नीरपुर अपग्रेड मिडल स्कूल का चापाकल को अज्ञात चोर ने चुरा लिया है. हेड मास्टर रणधीर कुमार ने सिलसिले में नावकोठी थाना में लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.