शंभूगंज: मालडीह पंचायत के सरकार भवन में 'प्रशासन चला गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत शिविर लगा
मालडीह पंचायत के सरकार भवन में प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम अभियान के तहत शिविर लगाया गया। रविवार को यह शिविर 12 बजे से दोपहर बाद करीब 4 तक चला। जिसमें राशन कार्ड जॉब कार्ड वृद्धा पेंशन योजना जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए करीब 50 से ज्यादा लोगो ने आवेदन दिया। जहां इस शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बीडीओ नीतीश कुमार और मुखिया अनार देवी ने किया।