इस्लामनगर अलीगंज: सोनखार खेल मैदान में चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
अलीगंज के सोनखार खेल मैदान में शनिवार को 3 बजे हुई चुनावी सभा में हम पार्टी के संयोजक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार में तेज विकास हो रहा है और योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है। उन्होंने सिकंदरा विधानसभा के एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी को जीताने की अपील की।