हमीरपुर: दिवाली आवश्यक सावधानियों के साथ मनाने की अपील, आग की घटनाओं से बचाव के लिए होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय कुमार ने की बात
होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट (सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर) विनय कुमार ने सभी जिलावासियों से दीपावली का त्योहार मनाते समय कुछ सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि खुशियों के इस पर्व में कोई दुर्घटना न हो सके। उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान कई बार आतिशबाजी, पटाखे और फुलझड़ियां चलाते समय या दीप प्रज्जवलन से आग लगने की घटनाओं की आशंका रहती है।