चौथम: बंगलिया गांव में बागमती नदी के कटाव से बचाव के लिए कटाव निरोधी कार्य जारी
जैसे जैसे बागमती नदी के जलस्तर में कमी हो रही है। वैसे वैसे कटाव भी तेज होता जा रहा है। यही कारण है कि खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बंगलिया गांव में इन दिनों बागमती नदी का कटाव जारी है। डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर पहले कटाव के रोकथाम को लेकर बंबू रोल एवं झांकी देकर कटाव के रोकथाम का उपाय शुरू किया गया। लेकिन जब इससे कटाव नहीं थमा तो अब विभागीय