बोरियो: चंपा के पास टेंपो पलटने से दो युवक घायल, स्थानीय लोगों ने साहेबगंज सदर अस्पताल भेजा
मंगलवार के अपराह्न थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो साहिबगंज मुख्य सड़क में चंपा के समीप टेंपो पलटने से दो युवक हुआ घायल। दोनों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया । बताया जाता है कि दोनों टेम्पो से मछली लाने के लिए साहिबगंज जा रहा था इस दौरान चंपा के समीप टेंपो के आगे एक वाहन आ गया जिससे टेंपो असंतुलित होकर पलट गया।