महरौली: वसंत कुंज: साउथ वेस्ट जिला स्पेशल पेट्रोल स्क्वाड ने दो चोरों को पकड़ा, चोरी की बाइक-स्कूटी बरामद
साउथ वेस्ट जिला की सेशल पेट्रोल स्क्वाड की टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राकेश और एडवर्ड प्रधान के रूप में हुई है, यह दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की स्कूटी बरामद की। इसके अलावा एक परित्यक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली जो शाहीन बाग और केशव पुरम थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।